जिले में संचारी रोगों के मद्देनजर चलाया गया स्वच्छता अभियान 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 03 July, 2025 (Thrusday, 10:04pm)IST

महराजगंज:  03 जुलाई 2025, संचारी रोग अभियान के तहत आज नगर पालिका परिषद महराजगंज द्वारा वार्ड नं. 03 नेहरू नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

अभियान के दौरान वार्ड में नालियों की सफाई कराई गई। झाड़ियों की कटाई का कार्य कार्य गया। इसके अलावा वार्ड में एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग और चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव भी कराया गया।

इसके अतिरिक्त राजकीय महिला इंटर कॉलेज धनेवा धनेई में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। सफाई के दौरान कॉलेज परिसर की सफाई और झाड़ियों की कटाई कराई गई। इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

ईओ नगर पालिका आलोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी का निर्देश है कि संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े के दौरान विभिन्न वार्डों में लगातार सफाई अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 01 जुलाई को वार्ड नं. 01 अंबेडकर नगर और 02 जुलाई को वार्ड नं. 02 बैकुंठपुर में साफ–सफाई का कार्य कराया गया और आज वार्ड नं. 03 नेहरू नगर में सफाई अभियान चलाया गया। कल दिनांक 04 जुलाई को वार्ड नं. 04 अमुरितिया में व्यापक पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 01 वार्ड में सघन सफाई अभियान चलाया जाएगा, जबकि नियमित सफाई के काम भी चलते रहेंगे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?