Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 27 June, 2025 (Friday, 11:36pm)IST
महाराजगंज/नौतनवा: जिला महराजगंज के नौतनवां के ग्राम सभा अर्घा रोड पर जंगली सूअर मरा नौतनवा से शेख फरेना जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग सुबह मॉर्निंग वॉक करने जा रहे थे।अचानक रोड पर मरा हुआ जंगली सूअर दिखा तो लोगों ने उसका फोटो खींचना शुरू कर दिए निर्वाण टाईम्स की टीम से बात करते हुए तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने बताया अघोरी आश्रम के बगल में एक जंगली सूअर मरा हुआ पड़ा है इस संबंध में नौतनवा क्षेत्र के वन दरोगा जितेंद्र गौड़ से संपर्क करने की कोशिश किया गया संपर्क नहीं हो पाया कही ना कही वन विभाग बड़ी लापरवाही मानी जा रही है निर्वाण टाईम्स और यूपी टाइम्स समाचार की टीम ने डीएफओ निरंजन सुर्वे 9967564224 संपर्क बनाने की कोशिश लगातार की लेकिन कोई संपर्क नहीं हुआ कहीं ना कहीं जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी का फोन ना उठाना वन विभाग पर प्रश्न चिह्न खड़ा करता है। इस तरह से जानवरों का मरना भी एक सवालिया निशान खड़ा करता है