कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी अनुनय झा को भावभीनी विदाई दी गई

Reported by: Adrash Tripathi 

महराजगंज :  दोपहर 12 बजे आयोजित विदाई समारोह में जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में 1 साल 08 महीने का मेरा अपना अनुभव बहुत अच्छा रहा। यह सभी विभागाध्यक्षों और कर्मियों के कारण संभव हुआ। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड में जनपद का प्रथम स्थान हो, विभिन्न अभियानों की सफलता या लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना रहा हो सब मेरे सहयोगी अधिकारियों और कर्मियों के कारण ही संभव हुआ। जिलाधिकारी  ने कहा कि हम सब लोगों को ईश्वर ने हम सबको लोगों को कुछ देने के योग्य बनाया है। इसलिए हम सबका दायित्व है कि हम लोगों की मदद करें। यह मदद योजनाओं का लाभ दिलाने से लेकर भूमि की पैमाईश जैसे मामले हो सकते हैं। अगर हम किसी तरह की उनकी प्रशासनिक सहायता नहीं कर सकते तो उन्हें सांत्वना और ढाढस तो दे ही सकते हैं। जिलाधिकारी  ने कहा कि आप सब लोग मेरे परिवार की तरह रहे हैं और भविष्य में भी मेरी आवश्यकता होने पर मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में जनपद ने चहुमुखी विकास किया है। जिलाधिकारी महोदय ने अगर सख्ती दिखाई तो उसका कारण भी संबंधित अधिकारी से उनकी अपेक्षा थी और बाद में जिलाधिकारी महोदय की अपेक्षा को संबंधित अधिकारी ने सही भी साबित किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यालय का सुंदरीकरण को या वृद्धों को पेंशन और आयुष्मान कार्ड दिया जाना, जिलाधिकारी महोदय ने प्रत्येक कार्य का व्यक्तिगत स्तर पर पर्यवेक्षण किया और सुनिश्चित किया कि कार्य पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि मुसहर व वनटांगिया गांवों में अभियान चलाकर विभिन्न योजनाओं से संतृप्तिकरण अभियान और सीएम युवा उद्यमी योजना की सफलता सबके लिए एक मिसाल था। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों की ओर से जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित अन्य अधिकारियों ने भी जिलाधिकारी के साथ अपने अनुभवों को साझा किया।

विदाई समारोह में जनपद के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?