डीएम द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं अभिहित विभाग की समीक्षा बैठक की गई

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

महराजगंज :  जिलाधिकारी ने खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली और निर्देशित किया कि दोनों विभाग वर्ष 2021, 2022 और 2023 के सभी लंबित वादों का अगले 01 माह में निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निरीक्षण व खाद्य पदार्थों के नमूना संग्रहण और कार्यवाही के विषय में भी जानकारी ली। सहायक आयुक्त ग्रेड–ll खाद्य ने बताया कि वर्ष 2024–25 में कुल 1240 निरीक्षण किए गए हैं और 340 छापे की कार्यवाही की गई है। 175 मामलों में विभाग द्वारा वाद दायर किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने निरीक्षण की संख्या को बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि दूध व दुग्ध पदार्थों सहित विभिन्न खाद्य तरल पदार्थों के नमूनों के जांच को बढ़ाएं। साथ ही आवासीय विद्यालयों व मिड डे मील की न्यूनतम द्विमासिक समीक्षा सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित प्रेरणा कैंटीन में दिए जा रहे भोजन और रेहड़ी व्यवसायियों द्वारा बिक्री किए जा रहे खाद्य पदार्थों की भी नियमित जांच करें। उन्होंने कहा कि लोगों हानिकारक खाद्य पदार्थ न दिया जा रहा हो, इसको विभाग सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने खाद्य प्रयोगशाला और विभागीय कार्यालय भवन हेतु प्रस्ताव उनके माध्यम से शासन को प्रेषित करने का निर्देश दिया।

औषधि विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में फुटकर दवा विक्रेताओं पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में दवा दुकानों पर औषधि व आबकारी विभागों को नियमित रूप से औचक निरीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने सभी क्लिनिक व अस्पताल जहां मेडिकल स्टोर क्रियाशील, उनके नियमित निरीक्षण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने 15 जून तक सभी फुटकर दवा दुकानों पर सीसीटीवी लगवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि औषधि विभाग द्वारा दायर परिवादों के संदर्भ में विस्तृत विवरण प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य पदार्थ और औषधि का लोगों के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इसलिए संबंधित विभाग सुनिश्चित करें कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ और औषधि लोगों को मिले।

बैठक में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, सहायक खाद्य आयुक्त ग्रेड–ll टी. एस. रावत, औषधि निरीक्षक डी.पी. मौर्य, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?