विद्यार्थियों व विद्यालय कर्मियों की सुरक्षा शासन की शीर्ष प्राथमिकता है: डीएम 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 29 April, 2025 (Tuesday, 06:49pm)IST

महराजगंज: 29 अप्रैल 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार के संदर्भ में शासकीय सहायता प्राप्त और संस्कृत विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से विद्यालय की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में भवन जर्जर स्थिति में उनके प्रबन्धक/प्रधानाचार्य 01 सप्ताह के भीतर मरम्मत हेतु आगणन तैयार कर प्रस्ताव जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को 01 सप्ताह के उपरांत संबंधित विद्यालयों के भवनों की स्थिति की जांच जिलास्तरीय तकनीकी समिति के माध्यम से करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यार्थियों व विद्यालय कर्मियों की सुरक्षा शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। अतः विद्यालय प्रबंधन निर्देशों का अनुपालन निर्धारित समयसीमा में सुनिश्चित करे।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत शासन द्वारा शासकीय सहायता प्राप्त और संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के भवनों के उच्चीकरण किया जा रहा है। शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की मरम्मत हेतु शासन द्वारा 75 प्रतिशत जबकि संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को 95 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। शेष भार विद्यालय प्रबंधन को स्वयं वहन करना होगा।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी.के. शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।       

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?