थाना समाधान दिवस पर थाना भिटौली पहुंचकर डीएम व एसपी ने सुनी फरियाद 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 27 April, 2025 (Sunday, 9:26am)IST

महराजगंज: 26 अप्रैल 2025, थाना भिटौली में जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गई।

थाना समाधान दिवस में कुल 11 मामले दोनो अधिकारियों के समक्ष आए, जिसमें उनके द्वारा 03 प्रकरण को मौके पर ही निक्षेपित कर दिया गया। अवशेष मामलों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकतानुसार राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन करते हुए मौके पर जाकर सम्यक कार्यवाही द्वारा यथाशीघ्र और नियमानुसार शिकायतों को निस्तारित करें। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत थाने में आने वाले फरियादियों के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों का वातावरण इस तरह का बनाएं कि फरियादी निडर होकर अपनी बात थानों में कह सकें।

थानाध्यक्ष भिटौली इंस्पेक्टर मदन मोहन ने बताया कि प्राप्त शिकायतों में 03 पुलिस से और 08 राजस्व से संबंधित थे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मामलों के निस्तारण हेतु कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

थाना समाधान दिवस में थानाध्यक्ष भिटौली  मदन मोहन सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?