Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 27 April, 2025 (Sunday, 9:06am)IST
महराजगंज: 26 अप्रैल 2025, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, मातृ–शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, वीएचएसएनडी, एनसीडी,आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग उन्मूलन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने ई–संजीवनी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए टेली कंसल्टेशन में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया लेकिन महराजगंज में सीएचओ द्वारा और नौतनवा व परतावल में मेडिकल ऑफिसर द्वारा टेली कंसल्टेशन जनपद के औसत से कम होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया। सीएचओ द्वारा ओपीडी की समीक्षा करते हुए सबसे कम ओपीडी करने वाले आरोग्य मंदिरों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। एनसीडी स्क्रीनिंग को बढ़ाने का निर्देश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने स्क्रीनिंग के रैंडम जांच के लिए भी कहा ताकि प्रभावी स्क्रीनिंग सुनिश्चित कराया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में जन्मे शत–प्रतिशत बच्चों को बीसीजी का टीका लगवाते हुए मंत्रा ऐप पर फीडिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के निर्माण के प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने परतावल, मिठौरा और निचलौल को पेंडेंसी शून्य करने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने एफ.आर.यू. की समीक्षा के दौरान आवश्यक रूप से मरीजों को रेफर न करने का सख्त निर्देश दिया।1
मुख्य विकास अधिकारी ने एनएचएम में एमबीबीएस चिकित्सकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया। आशा भर्ती की प्रक्रिया अब तक पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए भर्ती प्रक्रिया में शामिल सदस्यों का वेतन भर्ती पूर्ण होने तक जारी न करने का निर्देश दिया। साथ ही आशा संगिनी की अनंतिम सूची को सभी ब्लॉकों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चस्पा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
गर्मी के दृष्टिगत हीट स्ट्रोक आदि की संभावनाओं को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हीट स्ट्रोक वार्ड बनाने और गर्मी को लेकर सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, डा0 राकेश कुमार, समस्त एम0ओ0आई0सी0, क्षय रोग अधिकारी डॉ. विरेन्द्र आर्या सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।