कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण व गंगा समिति की बैठक सीडीओ की अध्यक्षता में की गई 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 26 April, 2025 (Saturday, 5:33am)IST

महराजगंज:  25 अप्रैल 2025, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा आज जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने पर्यावरणीय सुरक्षा हेतु ठोस अपशिष्ट, तरल अपशिष्ट व बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबन्धन की जानकारी लेते हुए समस्त नगरीय निकायों और डीपीआरओ को निर्देशित किया कि अपशिष्ट प्रबंधन हेतु बनाई गई कार्ययोजना और किए जा रहे कार्यों की सूचना वन विभाग को प्रेषित और सार्वजनिक जलाशयों में ठोस अपशिष्ट के प्रवाह को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी  ने वृक्षारोपण अभियान के संदर्भ में निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संबंधित विभाग वृक्षारोपण हेतु गड्ढों की खुदाई शुरू कराते हुए उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर वन विभाग को प्रेषित करें। साथ ही पौधों की सुरक्षा संबंधी सूचना भी जल्द से जल्द भेजें।

बैठक में एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ हौसला प्रसाद, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, ईओ सदर आलोक कुमार, सहायक आयुक्त उद्योग राकेश जयसवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?