Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 4 April, 2025 Thrusday, 5:45pm)IST
महराजगंज: 03 अप्रैल 2025 को रबी विपणन वर्ष 2025–26 हेतु गेहूं खरीद के संदर्भ में जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में गेहूं खरीद प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी केंद्र प्रभारी शासन की नीतियों के अनुरूप पारदर्शी तरीके से गेहूं खरीद सुनिश्चित करें। केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा न होने पाए और प्रभारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि लघु व सीमांत किसानों को गेहूं क्रय में प्राथमिकता मिले। जिलाधिकारी महोदय ने सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए छाया, पेयजल, बैठने और ग्लूकॉन–डी/ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि सभी केंद्रों को क्रियाशील करते हुए खरीद सुनिश्चित कराएं। साथ ही मोबाइल क्रय केंद्रों को प्रतिदिन 10 एमटी का लक्ष्य निर्धारित करते हुए दूरस्थ स्थलों पर खरीद का निर्देश दिया।
इससे पूर्व डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह ने बताया कि इस वर्ष गेहूं क्रय का लक्ष्य 58,500 मीट्रिक टन है। जिला कृषि अधिकारी, महराजगंज द्वारा अवगत कराया गया है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 हेतु गेहूं की अनुमानित उत्पादकता 40.50 कु०/हे० है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में सामान्य गेहूं का समर्थन मूल्य रु० 2425/- निर्धारित किया गया है, जो कि गत वर्ष रू0 2275/- के सापेक्ष रू0 150 अधिक है। उन्होंने बताया कि बोरे भी पर्याप्त संख्या में हैं। किसान भाइयों से अनुरोध किया गया है कि यथा संभव साफ गेहूं लेकर क्रय केंद्रों पर आएं, ताकि उन्हें भी असुविधा न हो।
कार्यशाला में एआर सहकारिता सुनील गुप्ता, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता) सहित बड़ी संख्या में केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।