सीसी रोड मानक अनुरुप कार्य में किया जा रहा लीपा-पोती

जमीनी स्तर पर सेमा ईंट का कुटाई करके बना रहा सीसी रोड।       

Reported by: Virendra Singh Yadav

Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 29 March, 2025 (Saturday, 11:06pm)IST

महराजगंज/(धानी): जिले के धानी ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम सभा नगवा टोला तेलिया कमनहा में बन रहे सीसी रोड जमीनी स्तर पर सेमा ईंट का तोड़ाई करके कार्य पूरा किया जा रहा है जो कि, मानक विहीन कार्य किया जा रहा है जो बड़े पैनामे पर आनिमिता को प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शित कर रही है। ग्रामीणों का कहना है जो ईट का प्रयोग होना चाहिए ,उसके जगह पर सेमा ईट इस्तेमाल किया जा रहा है जो मानक के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सचिव राकेश त्रिपाठी से जब इस प्रकरण के संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया की ईट का प्रयोग अव्वल का होना चाहिए।यह कार्य गलत है। सहायक विकास अधिकारी (एडीओ पंचायत)धानी से जानकारी लिया गया तो, उन्होंने बताया कि, मुझे इस कार्य की जानकारी ही नहीं है।
उसके बाद खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ)धानी से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि, मुझे जानकारी नहीं है इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?