
Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 29 March, 2025 (Saturday, 8:26pm)IST
महराजगंज: 29 मार्च 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा आयुष तथा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों के सापेक्ष जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 05 रिक्त पदों के सापेक्ष कुल 04 अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए, जिनमें 02 का चयन समिति द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एनसीडी कार्यक्रम हेतु कुल 12 रिक्त पदों के सापेक्ष 16 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए समिति के समक्ष प्रस्तुत हुए। इनमें समिति द्वारा 08 लोगों का चयन किया गया।
समिति में मुख्य चिकित्साधिकारी, सीएमएस, एसीएमओ, जिला होमियोपैथिक अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, डीपीएम, डीएएम आदि उपस्थित रहे।