Reported by: Adrash Tripathi
Edited by: Amit Yadav
Updated: 27 March, 2025 (Thrusday, 5:04pm)IST
महराजगंज: 27 मार्च 2025, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज जिलाधिकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के संदर्भ में जिला चयन समिति की बैठक जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में मत्स्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत विभिन्न कार्यों के लिए दिए जाने वाले अनुदान हेतु पात्र आवेदनकर्ताओं के चयन हेतु अभिलेखीय सत्यापन के उपरांत अंतिम चयन हेतु रेंडमाइजेशन के लिए तैयार सूची को अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया। सहायक निदेशक ने बताया कि निजी भूमि तालाब, रियरिंग यूनिट, जिंदा मछली विक्रय केंद्र, मोटरसाइकिल आदि के लिए अनुदान हेतु पोर्टल पर 01 फरवरी से 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। विभाग को कुल 572 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें अभिलेखीय परीक्षण के उपरांत 385 लोग पात्र पाए गए हैं। पात्रों का अंतिम चयन रेंडमाइजेशन के द्वारा किया जाना है, जिसके लिए अंतिम सूची का अनुमोदन जिलास्तरीय समिति के माध्यम से किया जाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सूची को अंतिम रूप देने से पहले आवेदनकर्ता का सिबिल स्कोर, खतौनी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि का सत्यापन संबंधित विभाग से समन्वय कर सुनिश्चित कराएं। उन्होंने इसके लिए एसडीएम, उपनिदेशक कृषि, एलडीएम और एआरटीओ की 04 सदस्यीय समिति गठित करते हुए सत्यापन कार्य को 07 अप्रैल तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी सहित, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।