सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में समय सीमा के भीतर आवेदनों का करें निस्तारण: डीएम 

 Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 19 March, 2025 (Wednesday, 8:22pm)IST 

महराजगंज: 19 मार्च, 2025 को जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण स्वीकृति और वितरण में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और निर्देशित किया कि बैंक लंबित आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाएं। उन्होंने बैंक विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों को निर्देशित किया कि बैंक ऋण स्वीकृति को बढ़ाएं और वितरण को भी तेज करें। यदि किसी आवेदन को निरस्त करते हैं तो आवेदनकर्ता से सहमति पत्र प्राप्त कर लें अथवा लोन के निरस्त करने का ठोस आधार लिखित में दें। उन्होंने दैनिक समीक्षा करते हुए ऋण वितरण को बढ़ाने का निर्देश दिया। कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है और योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। अतः बैंक योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति सकारात्मक रवैया रखते हुए कार्य करें।

उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अबतक प्राप्त 1000 के लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न बैंकों द्वारा 1007 आवेदन स्वीकृत करते हुए 637 मामलों में ऋण वितरण किया जा चुका है। जनपद में ऋण स्वीकृति का प्रतिशत 100.00% से ज्यादा और लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण का प्रतिशत 67.70 है ।

बैठक में उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एलडीएम भूपेंद्र नाथ मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी और बैंकर्स उपस्थित रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?