राष्ट्रीय आपदा मित्र एसोसिएशन के सदस्यों ने दिल्ली के जंतर-मंतर में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन


Reported & Published by: Up Times Live Team 

Updated: 18 March, 2025 (Tuesday, 5:29pm)IST

आपको बता दें कि आज18 मार्च दिन मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देशभर के नेशनल आपदा मित्र एशोसिएशन के सदस्यों ने दिल्ली के जंतर मंतर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया | इस दौरान उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आपदा स्कीम में कार्यरत हजारों आपदाकर्मी भीषण शोषण के शिकार हैं और सरकार द्वारा आपदा मित्रों से 12 घंटे काम तो लिया जाता है, परन्तु कोई वेतनमान नहीं दिया जाता है । विषम परिस्थितियों में काम करने वाले आपदा मित्रों को सरकार लाइफ जैकेट के साथ किट देती है । जान जोखिम में डालकर काम करने वाले आपदा मित्रों के लिए कोई स्वास्थ्य बीमा लागू नहीं किया गया है । आपदाओं में नागरिकों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आपदा कर्मी के सारे अधिकारों का सरकार द्वारा ही हनन हो रहा है ।

नेशनल आपदा मित्र एसोसिएशन ने बड़ी संख्या में अत्यन्त शोषणकारी परिस्थितियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । हजारों आपदा मित्रों को बिना नियुक्ति दिए लागातार काम लिया जा रहा है । आपदा मित्रों ने भारत सरकार एवं गृहमंत्रालय से 7 बिन्दुओं पर मांगे रखी हैं।

 7 बिन्दुओं पर मांगे जो इस प्रकार से हैं :-

  • 1- सरकार द्वारा घोषित 5 लाख की बीमा राशि को लागू करते हुए बीमा राशि 20 लाख रुपए किया जाएं ।
  • 2- सभी आपदा मित्रों एवं/ सखियों को सरकारी आपदा कर्मचारी घोषित किया जाएं ।
  • 3- स्वास्थ्य बीमा, ईएसआई, पीएफ , रिटायरमेंट सहित अन्य सुविधाएं देकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करें ।
  • 4- सभी आपदा मित्रों/ सखियों को न्युनतम वेतनमान 26910/ माह की गारंटी करें ।
  • 5- सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए आपदा कार्यालय में आपदा मित्रों/ सखियों को बहाल करते हुए , कार्यालय को संचालित किया जाएं ।
  • 6- आपदा मित्रों/ सखियों को केन्द्र सरकार की एक ही योजना के तहत ट्रेनिंग दी गई है, इसलिए एक ही  योजना के तहत समायोजित कर , कार्य एवं वेतन तय करें ।
  • 7- अब तक आपदा मित्रों से लिए गए कार्यों का अभिलम्ब भुगतान किया जाएं ।

नेशनल आपदा मित्र एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार  ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2016 से अबत क आपदा मित्रों/ सखियों ने सभी आपदाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शासन प्रशासन के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर आपदा के न्यूनीकरण पर कार्य किया  परन्तु, देश के 1 लाख 55 हजार पांच सौ युवक एवं युवतियां जो आपदा मित्र के रूप में कार्य करते हैं उनको न तो प्रोत्साहन राशि न ही मानदेय एवं न ही वेतनमान दिया गया । उन्होंने आगे कहा कि हम आपदा मित्र जंतर-मंतर से सरकार से कहने आये हैं कि आपदा मित्रों के अधिकारों का हनन बन्द किया जाएं । सभी आपदा मित्रों एवं सखियों को समायोजित कर कार्य एवं वेतन तय किया जाएं ।

इस धरना को रामबचन राजभर (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ), राजकिशोर यादव (जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर), दामिनी कल्याण (कार्यकारिणी सदस्य), बीरेंद्र सिंह यादव ( राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी), संजय कुमार सुमन ( राष्ट्रीय महामंत्री), हिमांशु कुमार, रंजन कुमार ( राष्ट्रीय संगठन मंत्री), राजीव कुमार राजपूत ( महामंत्री उत्तर प्रदेश), कविता शर्मा, दीपा जी, प्रवीण कुमार पटेल, (सोशल मिडिया प्रभारी सिकंदर साहनी ) ,पंन्डित एवं विवेकमणि त्रिपाठी ( प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ) ने संचालन किया । उत्तर प्रदेश , विहार, मध्यप्रदेश एवं दिल्ली से सैकड़ों आपदा मित्रों एवं सखियों ने उपस्थित हो धरना प्रदर्शन को सफल बनाया ।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?