सीएम रैंकिंग पोर्टल पर महराजगंज की रैंकिंग में गिरावट पर नाराज हुए डीएम, 6 से अधिक पर कार्यवाही के आदेश 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 20 February, 2025 (Thrusday, 8:04pm)IST

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास कार्यो और योजनाओं को लेजर सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, उद्योग सहित विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए शख्त निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की समीक्षा गहन रूप से करें।

उन्होंने जनपद की रैंकिंग खराब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सी, डी और ई-ग्रेड प्राप्त परियोजनाओं में सुधार के संदर्भ में कड़ा निर्देश दिया और कहा कि जिन योजनाओं में केपीआई में परिवर्तन हुआ है, उनमें जोड़े गए नवीन बिंदुओं के अनुसार योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रगति को सुधारें।

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी आवेदन समय सीमा के उपरांत लंबित न रहे। कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को कदापि लंबित न रखें और समयान्तर्गत निस्तारित करें।

जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी की परियोजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही पीडब्ल्यूडी की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा के लिये मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

उन्होंने पूर्वदशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में ई-ग्रेड मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए योजना में प्रदर्शन को सुधारने हेतु संबंधित अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो। विभिन्न परियोजनाओं में वित्तीय एवं भौतिक प्रगति को सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं/परियोजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने फॉर्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए जवाबदेही तय कर खराब प्रगति करने वाले लेखपालों, एटीएम/बीटीएम/टीएसी और पंचायत सहायकों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया।

समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, एआर सहकारिता सुनील गुप्ता, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?