गोरखपुर विकास भवन में रूपये गिनते सहायक अभियंता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

Reported by: Yashwant Maurya 

Edited by: Adrash Tripathi 

Updated: 16 February, 2025 (Sunday, 6:58 pm) IST 

गोरखपुर: विकास भवन में स्थित डीआरडीओ के कार्यालय में सहायक अभियंता का अपने कक्ष में रुपये गिनते हुए वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि आपका अपना यूपी टाइम्स लाईव न्यूज इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। एक फेसबुक यूजर ने दो वीडियो पोस्ट कर लिखा कि खुलेआम रिश्वतखोरी चल रही है। विकास भवन में एई दिनदहाड़े ऑफिस में गिन रहे हैं रिश्वत की रकम। एई विधायक निधि और सांसद निधि में 5 फीसदी की रकम बतौर रिश्वत लेते हैं। वायरल वीडियो में स्कूल के प्रबंधक से 8000 की रिश्वत लेने की बात कही जा रही है। मामला मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल वीडियो की प्राथमिक जांच कराई। एई ने लिखित में दिया कि वह रिश्वत नहीं बल्कि अपने रुपये गिन रहे थे।

वहीं, वीडियो में दिख रहे दूसरे व्यक्ति ने भी लिख कर दिया कि रिश्वत की बात गलत है। असल में एक विद्यालय के प्रबंधक विधायक निधि के इस्टीमेट को स्वीकृत कराना चाहते थे लेकिन इस्टीमेट संतकबीरनगर के किसी जेई से बनवा कर लाए थे। सहायक अभियंता का कहना था कि नियमानुसार गोरखपुर का काम है तो उन्हें गोरखपुर के किसी जेई से इस्टीमेट बनवाना चाहिए था। सहायक अभियंता ने यह कहते हुए हस्ताक्षर से इंकार किया था। हालांकि बाद में फेसबुक यूजर ने वीडियो को डिलिट कर दिया।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?