अपार आईडी में लापरवाही करने वाले विद्यालयों को डीएम ने दी चेतावनी 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav

Updated: 5 February, 2025 (Wednesday, 7:24am)IST

महराजगंज: बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत छात्रों के अपार आईडी निर्माण के संदर्भ में डीएम अनुनय झा ने विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाचार्यों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक किया। डीएम ने सभी विद्यालय प्रबंधन को कड़ा निर्देश देते हुए फरवरी के अंत तक न्यूनतम 75 फीसदी छात्रों की अपार आईडी बनवाने का निर्देश दिया। शून्य प्रगति वाले स्कूलों को डीएम ने कड़ी चेतावनी दिया।

डीएम ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित कर उनसे अपार आईडी के निर्माण के संदर्भ में सहमति पत्र प्राप्त कर, आईडी निर्माण के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने शून्य प्रगति वाले विद्यालयों को चेतावनी देते हुए अपार आईडी के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिन परिषदीय विद्यालयों में 90 फीसदी से अधिक मामले लंबित हैं, उनमें प्रधानाचार्यों का वेतन रोकने के कार्यवाही करें। डीएम ने कहा कि अपार आईडी शासन की शीर्ष प्राथमिकता है और विद्यालय इसको गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करें। बैठक में डीआईओएस/प्रभारी बीएसए पीके शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?