आयकर विभाग की छापेमारी में 800 करोड़ की अवैध संपत्ति आई सामने, दस्तावेजों को किया गया जब्त

Reported by: Yashwant Maurya

 

Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 13 January, 2025 (Monday, 11:02pm)IST

गोरखपुर: पूर्वांचल के एक बड़े फ्लोर मिल कारोबारी के यहां करोड़ों की कर चोरी मामले में आयकर विभाग की कार्रवाई ने नया मोड़ ले लिया है। जांच में टीम को कारोबारी के सिविल लाइंस स्थित आवास के कार्यालय से देश के विभिन्न शहरों में खरीदी गई करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं। साथ ही कई ऐसे बैंक खाते सामने आए हैं, जिसमें लेनदेन देखकर आयकर अधिकारी भी हैरान हैं।

उप निदेशक आयकर, वाराणसी अतुल कुमार पांडेय के नेतृत्व में आयकर अधिकारी अरविंद चौहान, सुधाकर शुक्ला व ऐश्वर्या की टीम ने तीसरे दिन शनिवार को हाथ लगे संपत्ति के दस्तावेजों का जब वैल्यूअर ने मूल्यांकन किया तो करीब आठ सौ (800) करोड़ से अधिक की कर चोरी का मामला सामने आया। जबकि, टीम 200 करोड़ की कर चोरी की आशंका में छापेमारी करने आई थी।

इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने जांच तेज करते हुए खलीलाबाद, बस्ती व अन्य बाहरी स्थानों पर चल रही कार्रवाई बंद कर इसमें शामिल अधिकारियों को भी यहां बुला लिया। अब विभाग यह कार्रवाई कारोबारी के आवास स्थित कार्यालय व शहर के ठिकानों पर केंद्रित कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि टीम रविवार की देर शाम तक कार्रवाई पूरी कर लेगी।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?