Reported by: Adrash Tripathi & Yashwant Maurya
Edited by: Amit Yadav
Updated: 15 December, 2024 (Sunday, 1:05pm)IST
महराजगंज: जिला मुख्यालय से जिले के सबसे बड़ी ग्रामसभा बागापार मार्ग चौड़ीकरण के लिए हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद निर्माण से जुड़ी सभी प्रक्रिया इसी वित्तीय वर्ष में पूरी करने का निर्देश दिया है। दस किमी लंबी इस सड़क के पुर्ननिर्माण के लिए ग्रामीण लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। आईजीआरएस समेत अन्य माध्यमों से शिकायत के बाद प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर जनहित याचिका दायर की गई थी। कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश सरकार व लोक निर्माण विभाग ने हलफनामा दाखिल कर हाईकोर्ट को बताया था कि इसी वित्तीय वर्ष में सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।
दस किमी लंबी लंबी यह सड़क आरईएस विभाग ने बनाया था। अब यह सड़क टूट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। साइकिल से चलना भी दुश्वार है। बागापार क्षेत्र के ग्रामीण सड़क के चौड़ीकरण व पुर्निर्माण के लिए कई बार आंदोलन कर चुके हैं। बागापार निवासी उमेश चंद्र मिश्र ने इस मार्ग की मरम्मत व क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया था। नोटिस के बाद पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन ने मुख्य स्थायी अधिवक्ता को पत्र भेज पक्ष रखने को कहा था।
कई बार बदल चुका है इस्टीमेट, निविदा आमंत्रित पर वित्तीय स्वीकृति नहीं:-
महराजगंज-बागापार मार्ग की मरम्मत को लेकर आईजीआरएस में विभाग ने जवाब देकर बताया था कि वर्ष 2022-23 में राज्य सड़क निधि योजना के तहत 10 किमी चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 37 करोड़ 68 लाख 93 हजार रूपया का आगणन तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। परियोजना व्यय के प्रस्ताव के औचित्य परीक्षण के लिए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में बीते 10 सितंबर को विभागीय व्यय की बैठक में लागत 18 करोड़ 91 लाख 83 हजार रूपया बताया गया। आरटीआई के जवाब में बताया गया कि निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। जिसमें न्ययूनतम बिडर मेसर्स नुसरत अंजुम निवासी वार्ड नंबर 11 रूदलापुर फरेंदा को परफार्मेंस सिक्योरिटी की धनराशि जमा करने को निर्देशित किया जा चुका है। निर्माण कार्य शासन से वित्तीय व शासकीय स्वीकृति मिलने के बाद प्रारंभ करा दिया जाएगा। विभागीय हलफनामा पर बीते 28 नवंबर को सुनवाई के दौरान लोक निर्माण विभाग व यूपी सरकार ने बताया कि इसी वित्तीय वर्ष में सारी प्रक्रिया पूरी कर लिए जाने की पूरी संभावना है।
जिला मुख्यालय से रामपुर बुजुर्ग होते हुए बागापार जाने वाली दस किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण की उम्मीद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रबल हो गई है। यह क्षेत्र की प्रमुख सड़क है। चौड़ीकरण से क्षेत्र में विकास कार्य की रफ्तार बढ़ेगी।
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड अधिशासी अभियंता धर्मपाल सिंह ने बताया कि, महराजगंज-बागापार दस किमी लंबी सड़क के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टेंडर लगा दिया गया है। अभी वित्तीय स्वीकृति नहीं मिली है। पर, पूरी उम्मीद है कि सभी प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी। धन आवंटित होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।