फर्जी दरोगा बनकर ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर चोरी करने वाले दो आरोपित को जीआरपी ने दबोचा 

Reported by: Yashwant Maurya 

Edited by: Adrash Tripathi 

Updated: 14 October 2024 (Monday, 9:02am)IST

गोरखपुर:  रेलवे स्टेशन और ट्रेन में दरोगा बनकर चेकिंग के नाम पर चोरी करने के दो आरोपितों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर लिए। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा निवासी विनोद माली व कैंपियरगंज के महावनखोर निवासी रिंकू उर्फ नागेंद्र के रूप में हुई। जीआरपी के मुताबिक, रविवार को मुखबिर की सूचना पर गेट नंबर एक के पास से दोनों को पकड़ा गया। दोनों दरोगा की वर्दी पहने हुए थे। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि दरोगा की वर्दी पहनने की वजह से यह जिस किसी को भी रोकते थे, वह आसानी से पुलिस समझ कर रुक जाते थे। फिर यह लोग वारदात को अंजाम देते थे।

आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि दरोगा बताते हुए ट्रेनों व प्लेटफार्म पर से आने जाने वाले व्यक्तियों को झांसा देकर उनकी मोबाईल चोरी कर लेते थे। चोरी के मोबाइल फोन को आने जाने वाले यात्रियों को बेच देता है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?