Reported by: Yashwant Maurya
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 3 oct. 2024 (Thursday 8:39am)IST
बेलीपार/(गोरखपुर): बेलीपार क्षेत्र के चैनव गांव की युवती की मौत की वजह हादसा नहीं है, बल्कि सिर पर प्रहार कर हत्या की गई। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित अब युवती से दोस्ती नहीं रखना चाहता था और पीछा छुड़ाने के लिए ही उसने हत्या कर दी। पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चैनव गांव निवासी उदयराज की बेटी रीमा (24) घायल हालत में गांव के पास मिली थी। सोमवार को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब डॉक्टरों को यही बताया गया था कि वह हादसे में घायल हो गई। बाद में घटना की सूचना पर पहुंचे पिता ने पुलिस को जानकारी दी। इसी बीच मंगलवार को रीमा की मौत हो गई। पिता ने पुलिस से हत्या की आशंका जाहिर करते हुए गांव के ही नारायण पर आरोप लगाया। संदेह के आधार पर पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने बताया कि वह युवती को शास्त्री चौराहे पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में नीचे पड़ा देख उसने अस्पताल पहुंचाया था।
शास्त्री चौराहे पर लगे सीसी कैमरे की जांच हुई तो उसमें ऐसा कुछ नहीं निकला। इसके बाद आरोपित से सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि दोनों के बीच में पहले से बातचीत होती थी। उसकी शादी हो चुकी थी, इसलिए वह युवती से नहीं मिलना चाहता था। युवती से वह परेशान हो चुका था। इसलिए सोमवार को दोनों एक समय पर अपने-अपने घर से निकले। गांव से कुछ दूरी पर दोनों मिले तो युवती शादी करने का दबाव बनाने लगी। दोनों के बीच में काफी देर तक कहासुनी हुई। इसके बाद उसने युवती के सिर पर ईंट से हमला कर दिया।
एसपी दक्षिणी ने बताया कि आरोपित नारायण को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।