खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया सहसंचालित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण

 

Reported by : Virendra Singh Yadav

Edited by : Adrash Tripathi

 

धानी बाजार/(महराजगंज): जिले के स्थानीय ब्लाक धानी के गोद लिये गये विद्यालय का निरीक्षण खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ब्लाक धानी के ग्रामसभा बेलसड़ में स्थित गोद लिए विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय बेलसड़ का निरीक्षण खण्ड विकास अधिकारी धानी मनोज यादव द्वारा किया गया ।विद्यालय में टूटे – फूटे फर्श, खिड़की, दरवाजा, बच्चों का कक्ष, शौचालय रसोइया कक्ष, दीवारो की साफ सफाई तथा चूना पेन्ट आदि का मरम्मत कार्य कराने हेतु का मौके पर मौजूद ग्राम सचिव मंगलेश्वर मिश्रा को निर्देश देते हुए कहा कि एक अगस्त से तीस अगस्त के बीच सभी कार्य पूरा हो जाना चाहिए ।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए ।बताया जाता है कि जिले में 52 विद्यालय गोद लिए गये है। जिसमें धानी ब्लाक का एक यह विद्यालय भी शामिल है ।जो उक्त ग्राम सभा बेलसड़ में स्थित है । इस मौके पर जवाइन्ट बीडीओ मार्कण्डेय पाण्डेय, एडीओ पंचायत वीरेन्द्र यादव, रोजगार सेवक राजकुमार तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक केशव मणि सहायक अध्यापक संजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?