अमित यादव संवाददाता।
महराजगंज। जिले में 01 जुलाई से 07 जुलाई 2024 तक आयोजित हो रहे वन महोत्सव कार्यकर्म के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधि कारी अनुनय झा, प्रभागीय वनाधिकारी महराजगंज नवीन प्रकाश शाक्य और एडीएम महराजगंज डॉ पंकज कुमार वर्मा द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर लोगों को महोत्सव के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम पर लगाने का संदेश भी दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर प्रत्येक व्यक्ति एकदू एक पेड़ अपनी माता के नाम पर लगाए और उनकी सुरक्षा और देखभाल करे तो भी हम पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदूषण, कम वर्षा, अत्यधिक गर्मी आदि पेड़ों के अं धुंध कटाव का परिणाम है। इससे भावी पीढ़ियों को बचाने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। आगामी दिनों में शासन द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा और सभी से अनुरोध है कि इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर वन विभाग और कलेक्ट्रेट के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।