Reported by: Up Times Live Team
● चार दिनों में तीसरी बार भेजा गया ऐसा ईमेल
● इस बार चार सौ करोड़ की रंगदारी मांगी गई
मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को चार दिनों में तीसरी बार धमकी भरा ईमेल मिला है। इसमें 400 करोड़ रुपये रंगदारी मांगी गई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अंबानी की कंपनी को सोमवार को ईमेल मिला।
इससे पहले, शुक्रवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पहला ईमेल भेजे जाने के बाद उद्योगपति के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत पर गामदेवी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस ईमेल में 20 करोड़ रुपये मांगे गए थे। शनिवार को कंपनी को 200 करोड़ रुपये मांगने वाला एक और ईमेल मिला था।
अधिकारी ने बताया कि कंपनी को सोमवार को तीसरा ईमेल भेजा गया जिसमें ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने यह रकम दोगुनी कर दी। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस, अपराध शाखा और साइबर दल ईमेल भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाने पर काम कर रहे हैं। पुलिस ने अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी देने वाला कॉल करने के आरोप में बीते वर्ष दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने ‘रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
