लूटकांड में पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफतार, एक फरार, सिपाही भी घायल



Reported by: Virendra Singh Yadav

Edited by: Adarsh Tripathi


गोरखपुर क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी अभिमन्यु यादव अपने साथ रामआशीष सहानी को लेकर 10 अक्तूबर की सुबह गोरखपुर से बृजमनगंज की तरफ जा रहे थे। फरेंदा बृजमनगंज जंगल मे पीछे से बाइक दो सवार बदमाशों ने फायरिंग कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। फायरिंग मे अभिमन्यु के जांघ मे गोली लगी थी
महराजगंज/बृजमनगंज:
महराजगंज जिले में बृजमनगंज के हनुमान गढ़िया मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार हुए जबकि एक बदमाश फरार हो गया। मुठभेड़ में एक सिपाही घायल हो गया। बीते 10 अक्तूबर को लेहड़ा जंगल में लूट की घटना हुई थी। पूछताछ में पता चला कि लूट की घटना को इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था।

पुलिस के अनुसार, लूट की घटना का पदाफार्श करने के लिए टीम लगी हुई थी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूटरे हनुमान गढिया की ओर आने वाले हैं। बृहस्पतिवार की रात करीब दो बजे बृजमनगंज के हनुमान गढ़िया मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी की। उसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच लोग आते दिखाई दिए जिनको पुलिस ने रोका तो फायरिंग करने लगे।
इसमें बृजमनगंज में तैनात सिपाही नीरज को गोली लग गई। पुलिस ने जवाबी फायरिंग किया तो दो बदमाशों को गोली लगी। एक बदमाश भागने मे सफल रहा व पुलिस की जवाबी कार्रवाई देख दो बदमाशों ने सरेंडर कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विकास चौहान निवासी जंगल धूषण पिपराइच गोरखपुर , विद्यासागर निवासी मुजुरी पनियरा , प्रवीण चौहान निवासी मधुवन नौतनवां व रामप्रवेश निवासी गोरखपुर बताया। लूट कांड को प्रवीण व विकास चौहान ने अंजाम दिया था। आरोपियों को जेल भेज दिया गया

यह है मामला:-
गोरखपुर क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी अभिमन्यु यादव अपने साथ रामआशीष सहानी को लेकर 10 अक्तूबर की सुबह गोरखपुर से बृजमनगंज की तरफ जा रहे थे। फरेंदा बृजमनगंज जंगल मे पीछे से बाइक दो सवार बदमाशों ने फायरिंग कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। फायरिंग मे अभिमन्यु के जांघ मे गोली लगी थी।

पुलिस ने किया बरामदगी:-
मुठभेड़ के बाद अपराधियों के पास से दो असलहा, 55.80 लाख नकदी, 275 ग्राम सोना व 1150 ग्राम चांदी बरामद हुई। लूट की घटना के बाद पीड़ित पुलिस की पूछताछ में लूट की रकम दो लाख बता रहे थे लेकिन पुलिस लूटी गई रकम अधिक होने के एंगल पर भी जांच पड़ताल कर रही थी। हवाला कारोबार से जुड़ी रकम का भी एंगल पुलिस जोड़कर चल रही थी।

लूट का खुलासा करने में जुटी थी नौ टीमें: एसपी आतीश कुमार सिंह:-
लूटकांड से जुड़े अपराधियों के पकड़े जाने पर एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही टीम जांच में जुटी थी। घटना के खुलासे के लिए एसओजी, स्वाट व सर्विलांस के साथ नौ टीमे लगाई गई थी। घायल सिपाही व दोनों बदमाशों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेजा गया है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?