हत्या व रेप का आरोपी पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा गिरफ्तार



Reported by: Amit Yadav

Edited by: Adarsh Tripathi

महराजगंज: रेप व हत्या के मामले में फरार महराजगंज के पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा को पुलिस ने शनिवार की देर शाम नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है।

महराजगंज शहर के वीर बहादुर नगर वार्ड निवासी राही मासूम रजा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष था। उसके मकान में रहने वाली संतकबीरनगर की दलित युवती ने पिछले 5 सितम्बर को दुष्कर्म, पिता की हत्या और छोटी बहन से छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। अगले ही दिन पीड़िता मजिस्ट्रेट के सामने एफआईआर में लगाए गए आरोपों से मुकर गई थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने विवेचना के दौरान ही राही मासूम रजा को उनके करीबियों को सुपुर्द कर दिया था और तभी से वह फरार चल रहा था। विवेचना में यह बात सामने आई थी कि युवती को बयान बदलने के लिए नौ लाख रुपये देने के साथ बयान न बदलने पर उसके भाई की हत्या की धमकी दी गई थी। केस की विवेचना कर रहे सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ पीड़िता के पास से नौ लाख रुपया बरामद कर फिर से मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज कराए। आरोपी नेता की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक आतीश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की देर शाम को राही मासूम रजा को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के संपत्ति पर चलेगा बुल्डोजर

हत्या व रेप के मामले में पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा की अवैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चलेगा। प्रारम्भिक जांच में पूर्व भाजपा नेता पर अवैध ढंग से मकान बनवाने का आरोप है। नक्शा समेत कई विसंगतियों के सामने आने के बाद विनियमित क्षेत्र ने नोटिस भी जारी किया है। शनिवार को इसको लेकर सरगर्मियां बनी रहीं। ऐसे में इस बात का पूरा अंदेशा है कि नियमों की अनदेखी कर बनाए गए पूर्व भाजपा नेता के अवैध मकान को ध्वस्त किया जा सकता है। इसको लेकर पूरी तैयारी भी दिख रही है।

पूर्व भाजपा नेता राही मासूम रजा के खिलाफ उनके ही मकान में किराया पर रहने वाली युवती ने पिता की हत्या, अपने साथ दुष्कर्म व छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर हत्या, रेप, पॉक्सो, एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज की है। सीओ सदर अजय सिंह चौहान केस की विवेचना कर रहे हैं। इस प्रकरण में अभी तक की विवेचना के दौरान कोतवाल रवि कुमार रॉय समेत चौदह पुलिस कर्मी लाइन हाजिर किए जा चुके हैं। नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सिंह समेत पांच पुलिस कर्मी निलंबित हुए हैं। आबिद अली नाम का एक सिपाही समेत दो जेल भेजे जा चुके हैं। शुरुआती दौर में मैनेज होने के करीब पहुंच चुके इस केस को विवेचक सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने अपनी विवेचना से कानूनी ट्रैक पर ला दिया है। पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने दोबारा बयान दर्ज कराया। यह रेयरेस्ट स्थिति है। अमूमन दोबारा बयान दर्ज नहीं होता। पीड़िता को डरा-धमकाकर बयान बदलने के लिए पूर्व भाजपा नेता द्वारा दिए गए नौ लाख रुपये भी सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ बरामद कर कानून का शिकंजा कस दिया। एफआईआर में दर्ज एक भी धारा हटने की गुंजाइश नहीं के बराबर है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?