रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।
नई दिल्ली: अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपारजॉय का असर सोमवार से दिखना शुरू हो गया। गुजरात के तटीय शहरों और मुंबई में समुद्री तटों पर ऊंची लहरें देखने को मिलीं। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बिपारजॉय से निपटने की तैयारियों को लेकर विभिन्न मंत्रालयों एवं एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की।
प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि संवेदनशील क्षेत्रों से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाए। राज्य सरकारें प्रभावित इलाकों में आवश्यक सेवाएं जैसे बिजली, संचार, स्वास्थ्य, पेयजल आदि सुनिश्चित करें और यदि तूफान की वजह से उन्हें क्षति पहुंचती हैं तो तत्काल उन्हें बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में चौबीस घंटे चलने वाले नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए। साथ ही पशुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो।
पूर्वानुमान मौसम विभाग ने अवगत कराया कि चक्रवाती तूफान 15 जून को दोपहर 125-135 और अधिकतम 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सौराष्ट्र, कच्छ और मांडवी क्षेत्रों से गुजरेगा। एनडीआरएफ की 12 टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है।
