मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना ढ़ेर



रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।

मेरठ: कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को गुरुवार को मेरठ एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। वह स्कॉर्पियो कार में सवार होकर बागपत से मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। मेरठ के जानी इलाके में गंगनहर के पास हुई इस मुठभेड़ के साथ ही वेस्ट यूपी के एक बड़े अपराधी का अंत हो गया।

गौतमबुद्धनगर के दुजाना गांव निवासी अनिल नागर उर्फ अनिल दुजाना के खिलाफ यूपी और दिल्ली में हत्या, लूट, वसूली और रंगदारी समेत अपराध में 65 मुकदमे दर्ज थे, इनमें से 18 मुकदमे हत्या के हैं। 10 अप्रैल को तिहाड़ जेल से छूटने के बाद दुजाना लगातार अपना गिरोह बढ़ाने में लगा था। मेरठ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अनिल दुजाना गुरुवार दोपहर बागपत की ओर से गंगनहर होते हुए मुजफ्फरनगर जा रहा है।

एसटीएफ ने घेराबंदी करते हुए भोला चौकी के पास फोर्स लगा दी। दोपहर करीब तीन बजे दुजाना को देखकर एसटीएफ ने दबोचने का प्रयास किया, लेकिन वह फायर करते हुए सतवाई गांव की ओर भाग निकला। एसटीएफ टीम ने पीछा किया और फायरिंग की। इस दौरान सिर और कमर में गोली लगने से अनिल दुजाना ढेर हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

एके-47 जैसे घातक हथियार से लैस गिरोह एसटीएफ :-

अधिकारियों के अनुसार अनिल दुजाना के यूपी, दिल्ली और हरियाणा में कई बड़े अपराधियों से कनेक्शन थे। उसके गैंग के पास एके-47 जैसे घातक हथियार भी हैं। दुजाना मुजफ्फरनगर में एक व्यापारी को धमकाने और अपने साथियों से मिलने जा रहा था।

एसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि, अनिल दुजाना स्कॉर्पियो में अकेला था। रोकने का प्रयास किया तो एसटीएफ टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दुजाना को मुठभेड़ में गोली लगी थी। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?