दिल्ली में जल्द ही मिलेगा 300 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात



रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।


नई दिल्ली: डीटीसी के पक्ष में जल्द नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। दिल्ली के परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने लखनऊ स्थित टाटा मोटर्स के प्लांट का दौरा किया। वहां तैयार की जा रही बसों की स्थिति जानी।

जी-20 से जुड़े कई अहम कार्यक्रम दिल्ली में होने हैं। इसे देखते परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक बसों की संख्या को बढ़ाने के प्रयास में लगा है। इस पर टाटा मोटर्स ने भी सहमति दी है। पहली खेप के तौर पर 300 बसों की चाबी अगले कुछ सप्ताह में दिल्ली सरकार को सौंप दी जाएंगी। उधर, राजधानी में चार्जिंग स्टेशन तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है। 55 डिपो में से तीन डिपो चार्जिंग स्टेशन में बदले जेा चुके हैं।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?