रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।
नई दिल्ली: विभिन्न ट्रैफिक सर्किल में तैनात करीब चार हजार पुलिसकर्मियों को 15 दिन के भीतर दूसरे सर्किल में भेज दिया गया है। सभी को 13 मार्च तक अगले सर्किल में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। नए सर्किल में आए पुलिसकर्मियों को क्षेत्र की जानकारी होने की वजह से कुछ दिन तक सर्किल में ट्रैफिक परिचालन पर असर पड़ सकता है।
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस में करीब पांच हजार जवान तैनात हैं। आमतौर पर एक सर्किल में छह महीने से एक साल का कार्यकाल पुलिसकर्मियों का होता है। इसके बाद उन्हें दूसरे ट्रैफिक सर्किल में भेज दिया जाता है, लेकिन ऐसा करते समय यह ध्यान रखा जाता है कि 20 से 25 फीसदी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का ही तबादला हो, ताकि ट्रैफिक सर्किल प्रभावित न हो। लेकिन इस बार 90 फीसदी तबादले महज 15 दिन में कई दिए गए, जिनमें सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर स्तर शामिल हैं।
प्रत्येक ट्रैफिक सर्किल से अधिकांश पुलिसकर्मियों को दूसरे सर्किल में भेज दिया गया है। कई ट्रैफिक पुलिसकर्मी तो ऐसे हैं, जिन्हें महज दो से तीन महीने ही मौजूदा सर्किल में हुए थे। सूत्रों ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर तबादले के कारण इसका असर ट्रैफिक परिचालक पर देखने को मिलेगा। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को अपने सर्किल के बारे में अच्छी जानकारी होती है। दूसरे सर्किल की जानकारी में समय लगेगा।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा 23 फरवरी को 1367 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए थे। इनमें एएसआई और एसआई शामिल थे। इसके बाद नौ मार्च को 2,602 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए, इनमें सिपाही एवं हवलदार शामिल हैं।
