सौरभ की पहल ,वर्मा की मेहनत लाएंगे रंग जिले में बनने जा रहा रात्रिकालीन गौठान।




छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल गौठान को लेकर न्यायधानी बिलासपुर के युवा कलेक्टर सौरभ कुमार ने एक नई पहल करते हुए जिले में रात्रिकालीन गौठान का निर्माण करने जा रहे है। जिसमें जिले के बिल्हा विकास खंड के ग्राम पंचायत मोहतराई , रहंगी को शामिल किया गया है और इसे सफल बनाने के लिए जनपद पंचायत बिल्हा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.आर. वर्मा लगे हुए है।
जनपद पंचायत बिल्हा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.आर. वर्मा ने सर्वव्यापी से चर्चा कर बताया कि कलेक्टर सौरभ कुमार के दिशा निर्देश पर जनपद पंचायत के कोरबा हाईवे रोड और रायपुर हाईवे रोड़ पर रात्रि के समय आवारा पशुओं को सुरक्षित, बीमार पशुओं के ईलाज ,आहार ,देखरेख आदि की सुरक्षा को लेकर उक्त दोनों पंचायतों में रात्रिकालीन गौठान का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र बिल्हा के रहंगी पंचायत में 09 एकड़ भूमि पर ,बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में शामिल मोहतराई पंचायत में 07 एकड़ पर सर्वसुविधायुक्त गौठान का निर्माण की जा रही है। जिसमें पशुओं को पर्याप्त चारा,पेयजल के साथ ही बीमार पशुओं के ईलाज के लिए हॉस्पिटल के साथ ही पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सीईओ बी.आर. वर्मा ने बताया कि उक्त दोनों गौठान कलेक्टर सौरभ कुमार के पहल से बनाई जा रही है और कलेक्टर साहब के कुशल नेतृत्व में बिल्हा ब्लॉक में जिले का प्रथम रात्रिकालीन गौठान का निर्माण तीव्रगति से चल रहा है। जिसका लोकार्पण आने वाले समय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्य को कलेक्टर सौरभ कुमार विशेष रुप से रुचि लेकर कर रहे है और उक्त दोनों जगह में कलेक्टर का यह पहल सफल हुआ तो जिले के सभी हाईवे रोड़ पर लगे पंचायतों में रात्रिकालीन गौठानों का निर्माण किया जाएगा ताकि सड़कों पर रात्रि के समय आवारा पशुओं को सुरक्षित रखा जा सके। बहरहाल कलेक्टर की इस सराहनीय पहल को सफल बनाने में जनपद पंचायत सीईओ और उनकी पूरी टीम सफल बनाने में लगे हुए है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?