5 अप्रैल को महराजगंज में 300 करोड़ रुपए के परियोजनाओं का सौगात देने आयेंगे सीएम योगी, डीएम व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 31 March, 2025 (Monday, 4:02pm) IST

महराजगंज: 31 मार्च 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा मा. मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा रोहिन बैराज के प्रस्तावित उद्घाटन के संदर्भ में आज नौतनवा में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण संबंधित अधिकारियों के साथ किया गया।

जिलाधिकारी ने सभास्थल, पार्किंग, हेलीपैड, बैराज आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा–निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मा. मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास/लोकार्पण हेतु चिन्हित परियोजनाओं के शिलापट्ट ससमय तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभास्थल और हेलीपैड के बीच न्यूनतम 60 मी. की दूरी सुनिश्चित करते हुए सभास्थल का समतलीकरण करते हुए सभास्थल और हेलीपैड को बृहस्पतिवार तक तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही स्विस कॉटेज, सेफ हाउस व अस्थाई अस्पताल को भी ससमय और उपयुक्त स्थल चिन्हित करते हुए तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने सभा में आने वाले लोगों के लिए जलपान आदि की व्यवस्था करने और उनके लिए पानी का टैंकर व मोबाइल टॉयलेट भी लगवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर गर्मी के दृष्टिगत आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल कैंप लगाने के लिए भी कहा।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस और एसएसबी को आस–पास के सभी सराय, होटल व ढाबों आदि का सत्यापन सुनिश्चित करवाने के लिए कहा। उन्होंने बॉर्डर एरिया सहित आस–पास के क्षेत्रों में गश्त को बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का भी निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम के दिन रूट डायवर्जन करने और सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग के संदर्भ में आवश्यक निर्देश पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों को दिया। पुलिस अधीक्षक ने 100 बसों सहित छोटे वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

मा. मुख्यमंत्री द्वारा 05 अप्रैल 2025 को रोहिन बैराज का उद्घाटन प्रस्तावित है। इसी अवसर पर उनके द्वारा 250–300 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया जाएगा। इस दौरान उनके द्वारा सिंचाई विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, मा. विधायक नौतनवां सहित जनपद के जनप्रतिनिधिगण सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और आमजन भी शामिल होंगे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?