Reported by: Nagendra Vishwakarma
Edited by: Adarsh Tripathi
महराजगंज/घुघुली:
महराजगंज के घुघली कस्बे से तीन दिन पहले लापता किशोर की रविवार को लाश मिलने से सनसनी मच गई। घुघली से चार किलोमीटर दूर कोठीभार क्षेत्र के अहिरौली गांव के किनारे खेत में हत्या कर उसकी लाश छिपाई गई थी। अंडा खाने के बाद पैसे को लेकर हुए विवाद में तीन चचेरे भाइयों ने बंकुआ से हत्या की। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक नाबालिग है।
किशोर चंदन (15) के पिता रामकिशोर के मुताबिक गुरुवार की देर शाम तीनों आरोपी श्याम (18), सन्नी (20) व एक नाबालिग एक ही बाइक पर उसके बेटे को बिठाकर कहीं ले गए थे। तभी से चंदन घर नहीं लौटा था। शनिवार को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। चंदन को ले जाने वालों से पूछताछ शुरू हुई तो मामला खुला। रविवार को उसका शव बरामद हुआ। एएसपी आतिश कुमार सिंह व सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने मौका मुआयना किया।
नाबालिग आरोपी की निशानदेही पर लाश बरामद पुलिस के अनुसार चंदन की हत्या अहिरौली गांव में गंडक नदी किनारे तीन चचेरे भाइयों ने की थी। इनमें एक आरोपी नाबालिग है। उसने पुलिस को बताया कि चंदन की हत्या गुरुवार रात में अहिरौली गांव में केले के खेत में बंकुआ से काट कर की गई थी। उसके बाद उसकी लाश नदी किनारे फेंक कर वे फरार हो गए थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया।
115 रुपये को लेकर हुआ था विवाद पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी चंदन को उसके घर से लेकर ढोढिला चौराहे पर देशी शराब की भट्ठी के सामने अंडे की दुकान पर पहुंचे। सभी ने अंडा खाया। इसके बाद 115 रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद तीनों चंदन को बाइक से लेकर चले गए।
