गोरखपुर एम्स के न्यूरो सर्जन ने दिया इस्तीफा, बोले नहीं मिल रहा था आपरेशन का मौका

Reported by: Yashwant Maurya 

Edited by: Adrash Tripathi 

Updated: 4 January, 2025 (Monday, 10:58pm)IST

गोरखपुर: ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थियेटर (ओटी) न मिलने और ओटी मिलने पर एनेस्थीसिया के डाक्टर न मिलने से दुखी एम्स गोरखपुर के एकमात्र न्यूरो सर्जन डा. राहुल गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा का नोटिस उन्होंने एक जनवरी को दिया।

31 जनवरी को नोटिस का समय सीमा खत्म होने के बाद वह एम्स में नहीं आएंगे। यह एम्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। किसी तरह न्यूरो सर्जन की कमी पूरी हुई थी लेकिन अब इस्तीफा के बाद सिर में चोट व नसों से जुड़े रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल में ही भेजना पड़ेगा।

डा. राहुल गुप्ता ने 27 जुलाई 2023 को एम्स गोरखपुर में न्यूरो सर्जन के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। उस समय एम्स गोरखपुर में सिर में चोट या नस में कोई दिक्कत होने पर उपचार के लिए आने वाले रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जाता था।

डा. राहुल गुप्ता के आने के बाद एम्स में न्यूरो विभाग की ओपीडी शुरू हो गई। उनको तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार) ओपीडी दी गई। सोमवार को उनको ओटी मिलती है। उनको आधे दिन की ओटी मिलती है। इसके बाद आधा दिन दूसरे विभाग के डाक्टर ओटी का इस्तेमाल करते हैं।

यही वजह है कि डेढ़ वर्ष में वह सिर्फ 90 ऑपरेशन ही कर सके हैं। सिर में चोट और नसों से जुड़े ऑपरेशन में निजी अस्पतालों में लाखों रुपये खर्च होते हैं। एम्स गोरखपुर में कुछ हजार रुपये में आपरेशन हो जाता है।

एनेस्थीसिया के डाक्टर नहीं कर रहे सहयोग:-

सूत्रों का कहना है कि एम्स गोरखपुर में एनेस्थीसिया विभाग के डाक्टर न्यूरो सर्जन का सहयोग नहीं कर रहे हैं। आपरेशन के लिए रोगी को रात में तैयार करने के बाद सुबह ओटी में ले जाया जाता तो पता चलता है कि एनेस्थीसिया विभाग के डाक्टर अचानक अवकाश पर चले गए हैं। रात भर भूखे रहने के बाद सुबह आपरेशन न होने की जानकारी रोगी के स्वजन को होती तो वह नाराजगी जताते। कई रोगी अगले सप्ताह आपरेशन होने की संभावना में रुक जाते लेकिन फिर वही समस्या सामने आती।

अक्टूबर में आए हैं न्यूरोलाजिस्ट:-

एम्स गोरखपुर में न्यूरोलाजिस्ट डा. आशुतोष तिवारी ने नौ अक्टूबर 2024 को कार्यभार ग्रहण किया है। वह नसों की समस्या से जूझ रहे रोगियों का परीक्षण कर परामर्श देते हैं लेकिन आपरेशन का जिम्मा डा. राहुल गुप्ता पर ही है। डा. राहुल गुप्ता के न होने से रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?