स्वाति मालीवाल को निलंबित किया जाए: प्रवीण शंकर कपूर



रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।

नई दिल्ली : भाजपा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मांग की है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को निलंबित किया जाए। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता एवं मीडिया रिलेशन विभाग प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने इस बारे में पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा कि घटना की पुलिस जांच के चलते मालीवाल को पद से निलंबित किया जाए, ताकि वह जांच को प्रभावित ना कर सकें। प्रवीण शंकर ने कहा कि स्वाति मालीवाल के ट्वीट के बाद से प्रारम्भिक क्षण से ही घटना विश्वसनीय नहीं लग रही थी। जब कथित छेड़छाड़ के इस मामले में अभियुक्त आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता निकला, तब से इस मामले की गंभीर जांच की मांग उठ रही है। यह दिल्ली को महिलाओं के लिए असुरक्षित बताकर बदनाम करने की साजिश है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि अभियुक्त हरीश चन्द्र जिन पर मालिवाल ने छेडछाड़ का दोष लगाया है, वह असल में संगम विहार में आप विधायक प्रकाश जरवाल का निकटस्थ है। उसका भाई प्रेम शंकर और गत निगम चुनाव मे वार्ड 163 से आप पार्षद प्रत्याशी नीरज यादव का भाई भूषा यादव पुलिस मुकदमों मे सहअभियुक्त हैं। संगम विहार आदि पुलिस थानों में उपलब्ध है।

महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस :
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने की बढ़ती घटनाओं पर स्वत संज्ञान लिया है।
हाल ही में नए साल की रात में कंझावला में एक 20 वर्षीय लड़की की कार से टक्कर मारकर कई किलोमीटर तक घसीटते हुए हत्या कर दी गई थी। पता चला है कि आरोपितों ने जमकर शराब पी रखी थी। एक अन्य घटना में 19 जनवरी की रात लगभग 3 बजे नशे की हालत में एक कार सवार व्यक्ति ने एम्स बस स्टॉप के सामने रिंग रोड पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष का यौन उत्पीड़न किया और घसीटा। अपने नोटिस में आयोग ने कहा है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना महिला सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?