सेंट जोसेफ स्कूल में ईसा मसीह को याद करके धूम – धाम से मनाया गया क्रिसमस डे 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 24 December, 2024 (Tuesday, 11:58am)IST

महराजगंज: सेंट जोसेफ स्कूल चौक रोड धनेवा धनेई में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक सीजे थॉमस और स्कूल की प्रशासिका लिली थॉमस ने सेंटा क्लाज के साथ केक काटकर प्रभु यीशु का जन्म दिवस मनाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राइमरी की छात्रों ने क्रिसमस गीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा नौ की छात्रा सम्बुलू के नेतृत्व में टीम ने प्रभु यीशु और मरियम के जीवन वृत पर आधारित एकांकी प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। छात्रों ने संसार में प्रेम स्नेह एवं परोपकार का संदेश देने वाले प्रभु यीशु के भाईचारे व प्रेम स्नेह पर नाटक प्रस्तुत किया। संता क्लाज बनकर विद्यार्थियों में टॉफी वितरण किया। सीनियर वर्ग हाउस डांसिंग प्रतियोगिता में येलो हाउस प्रथम, ग्रीन द्वितीय, ब्लू तृतीय और मैरून हाउस को चौथा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में ग्रीन हाउस प्रथम, ब्लू द्वितीय, मैरून तृतीय और येलो हाउस को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। प्रबंधक ने प्रभु यीशु के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि क्रिसमस ईसा मसीह के जन्म के साथ जुड़ा हुआ है। ईसाई धर्म के अनुसार 25 दिसंबर को प्रभु यीशु का जन्म हुआ था। प्रधानाचार्य ने कहा कि देश व समाज में शान्ति के लिए प्रभु यीशु के बताए मार्ग पर चलना होगा। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी शामिल रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?