सिंचाई मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने बांध का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट:- आदर्श त्रिपाठी।

निचलौल/महराजगंज: जनपद के निचलौल तहसील के अंतिम गांव चंदा गुलरभार के आगे कुशीनगर की सीमा में तीन दिन पहले छितौनी बांध के टूटे स्थल का शनिवार शाम को सिंचाई और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने बांध की देखरेख में की गई लापरवाही और बीते छह वर्ष में इसके लिए अवमुक्त बजट व कार्य के बाबत कुशीनगर एवं महराजगंज के डीएम से रिपोर्ट तलब की। उन्होंने कहा कि बांध की देखरेख के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कही।

तीन दिन पहले चंदा गुलरभार गांव के आगे कुशीनगर की सीमा में नारायणी नदी का छितौनी बांध टूटने लगा था। इसकी सूचना पर सिंचाई विभाग और प्रशासन के लोगों ने पूरी डेरा डालकर मरम्मत कराई थी। बांध के टूटने की सूचना पर सिंचाई मंत्री ने मौके पर पहुंचकर नारायणी नदी के टूटे हुए छितौनी बांध का निरीक्षण किया। मौके पर बांध की मरम्मत हो चुकी थी, एप्रोच पर मिट्टी डालने का कार्य हो रहा था। सिंचाई और जल शक्ति मंत्री ने कहा कि पुराने साइफन में 25 फीट नीचे से पानी का रिसाव होने से बांध टूटा था। बांध टूटने के बाद अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए इसे बांधने का कार्य किया। एप्रोच भी एक दो दिन में ठीक हो जायेगा। बांध अब सुरक्षित है। बांध बचा दिए जाने से किसानों की फसल भी बच जायेगी। उन्होंने कुशीनगर के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से इस बांध के मरम्मत के लिए वर्ष 2017 से अब तक कितने वर्क ऑर्डर और मरम्मत के कार्य हुए हैं उसकी फाइल मांगी है। सिंचाई और जल शक्ति मंत्री ने कहा कि निरीक्षण के बाद दोनों जिलों के डीएम के साथ बैठक करूंगा और बांध बचाव में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल, खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, डीएम सत्येंद्र कुमार, एसपी डॉ. कौस्तुभ, एडीएम डॉ. पंकज कुमार, एसडीएम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्र, सीओ अनिरुद्ध कुमार, प्रभारी एसओ निचलौल फिरोज आलम सिद्दीकी समेत कुशीनगर के सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सिंचाई मंत्री के आने की सूचना पर एप्रोच पर मिट्टी डालने का कार्य हुआ तेज:-
शनिवार को जब सूचना मिली कि सिंचाई और जल शक्ति मंत्री चंदा गुलरभार के आगे नारायणी नदी के छितौनी बांध के टूटे स्थल का निरीक्षण करने आ रहे हैं तब कुशीनगर के सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद होकर जेसीबी से एप्रोच पर मिट्टी की भराई कराने लगे। इसके पहले जो कार्य सुस्त गति से हो रहा था वह तेज हो गया।

ग्रामीणों ने बांध मरम्मत में लगाया लापरवाही का आरोप:-
चंदा गुलरभार के आगे नारायणी नदी के छितौनी बांध के टूटे स्थल पर सिंचाई मंत्री के निरीक्षण के दौरान कुशीनगर जिले के आसपास गावों के लोग भी मौजूद रहे। ग्रामीणों का आरोप था कि बांध के मरम्मत के नाम पर शासन से आए बजट का दुरूपयोग किया गया है। मौके पर मौजूद ग्रामीण पवन राव, महेंद्र चौधरी, प्रभु चंद मद्धेशिया, जयप्रकाश सिंह, पिंटू यादव, परमात्मा प्रजापति, रोहित सिंह, उमेश, आनंद सिंह, दिनेश सिंह का आरोप था कि बंधे पर कई वर्ष से कोई कार्य नहीं कराया गया है। इस बंधे की सफाई भी नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना था कि यह बांध यदि दुबारा टूटा तो कुशीनगर जिले के बुढ़वा जंगल, गैनही जंगल, सिसही, मदनपुरा, सुकरौली, सिसवा गोपाल, सारग छपरा, तुरकहां आदि गांव बाढ़ से प्रभावित हो जाएंगे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?