रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।
नई दिल्ली : कल रात में 10:30 के लगभग नई दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं 7 बार के सांसद मंडल आयोग के हिमायती माननीय शरद यादव जी ने अंतिम सांस लिया।उनका जन्म मध्य-प्रदेश में 1 जुलाई 1947 को हुआ था जबलपुर बदायूं एवं बिहार के मधेपुरा से 7 बार सांसद रहे।उन्होंने एक बार मधेपुरा से पूर्व केंद्रीय मंत्री व रेल मंत्री माननीय लालू यादव जी को लोकसभा का चुनाव हराया था वह भले ही एनडीए के भी पार्ट रहे लेकिन उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया वह महान समाजवादी डॉ० लोहिया जयप्रकाश नारायण के विचारों से बहुत अधिक प्रभावित थे तथा महाराजगंज जनपद के माननीय स्वर्गीय हर्षवर्धन जी जब 1989 में सांसद निर्वाचित हुए।तो उनके प्रयास से गडौरा में जो चीनी मिल लगी उस पर अंतिम हस्ताक्षर तत्कालीन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री माननीय शरद यादव जी ने ही किया था ऐसे महान आत्मा को शत-शत श्रद्धांजलि।
▪️ डॉ.राम नारायन चौरसिया (पीएच.डी)
▪️अध्यक्ष पद प्रत्याशी नगर पंचायत आनंदनगर
▪️ पूर्व जिला पंचायत सदस्य|