साफ-सफाई तथा लाइटिंग के समुचित व्यवस्था न होने पर नगर आयुक्त ने जताई नाराजगी

 

Reported by: Up Times Live Team
गोरखपुर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के जिम्मेदारों के साथ समीक्षा बैठक की तथा नगर निगम में साफ-सफाई तथा रोड स्ट्रेट लाईट को लेकर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने पथ प्रकाश के साथ ही कूड़ा वाहन की गंदगी को लेकर नाराजगी दर्ज कराई। कहा, गोरखनाथ मंदिर रोड, मेडिकल रोड से लेकर पार्क रोड पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को तत्काल ठीक कराएं।

नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि जिन भी वार्डों में पथ प्रकाश बंद हैं, उन्हें प्राथमिकता पर ठीक कराएं। साथ ही प्रत्येक वार्ड में 50-50 नये स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य को सुनिश्चित करें। उन्होंने यूनिवर्सिटी रोड पर लगाए गए कूड़ा वाहन पर गंदगी को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि स्टोर रूम में वाहनों की सफाई कराएं। इसके साथ ही महानगर में डिवाइडरों के सुंदरीकरण को लेकर निर्देश दिया। सफाई इस्पेक्टरों को निर्देशित किया कि डिवाइडर पर घास और झाड़ियों की सफाई करें। कहा कि सिविल लाइंस, बेतियाहाता में सफाई को लेकर विशेष सतर्कता रखें। गंदगी फैलाने वाले प्रतिष्ठानों और ठेले-खोमचे वालों का चालान करें।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?