सर्वदलीय बैठक में बोले शाह : जल्द ही मणिपुर में होगी पूरी तरह शांति बहाल



रिपोर्ट – यूपी टाइम्स लाईव टीम।

नई दिल्ली: मणिपुर हिंसा पर शनिवार को सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने राजनीतिक दलों को भरोसा दिलाया कि हालात पर जल्द पूरी तरह नियंत्रण पा लिया जाएगा। शाह ने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि राज्य में अब एक भी व्यक्ति की जान हिंसा में न जाए। उन्होंने सभी सियासी दलों से शांति बहाली में सहयोग मांगा।

बैठक में विभिन्न दलों ने मणिपुर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की मांग की। कुछ दलों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनको हटाने की भी मांग की। शाह ने सभी नेताओ की बात सुनी। उन्होंने बैठक में दिए गए उपयोगी सुझावों पर अमल का भरोसा भी दिया। बैठक में गृह मंत्रालय की ओर से एक प्रजेंटेशन भी दिया गया। इसमें हिंसा के बाद उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई।

सुझावों पर विचार शाह ने कहा, सभी दलों ने संवेदनशीलता के साथ मणिपुर में शांति बहाली के लिए अपने सुझाव दिए और सरकार खुले मन से इन सुझावों पर विचार करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले दिन से ही मणिपुर की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और पूरी संवेदनशीलता के साथ इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए निरंतर हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं।

पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात 36 हजार जवान और 40 आईपीएस अफसरों को मणिपुर भेजा गया। 20 मेडिकल टीमें भेजी गई हैं। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।

हरसंभव प्रयास कर रहे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मणिपुर समस्या की जड़ में कई कारण हैं जो हिंसा के भड़कने का कारण बने। शांति के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

बैठक महज दिखावा कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया, मणिपुर को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक महज दिखावा और औपचारिकता भर थी। बैठक में मणिपुर के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके ओकराम इबोबी सिंह को अपनी बात रखने की अनुमति नहीं दी गई। वह इस बैठक में मणिपुर से एकमात्र नेता थे, जो वहां के लोगों के दर्द और पीड़ा को व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे। यह न सिर्फ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी का, बल्कि मणिपुर के लोगों का भी अपमान है।

13 जून के बाद नहीं गई राज्य में एक भी जान :-

गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में बताया, मणिपुर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। 13 जून की देर रात के बाद से राज्य में एक भी व्यक्ति की जान हिंसा के चलते नहीं गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 1800 लूटे गए हथियार जमा कराए जा चुके हैं। बाड़ लगाने का काम तेजी से चल रहा है।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?