समाधान दिवस में आए 92 मामलों में 27 का मौकै पर निस्तारण



रिपोर्ट – राकेश त्रिपाठी, महराजगंज।

महराजगंज: पुलिस व राजस्व से जुड़े मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए शासन के निर्देश पर सभी थानों में आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को 92 फरियादियों ने अपनी शिकायत का पंजीकरण कराया। इसमें से 27 पीड़ितों की शिकायत का मौके पर निस्तारण हो पाया। 70 फरियादियों को सप्ताह में कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया गया। इनसे जुड़ी शिकायतों के समाधान के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया।

डीएम सत्येन्द्र कुमार व एसपी डॉ. कौस्तुभ ने भिटौली थाना में समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम व एसपी ने फरियादियों की शिकायत की सुनवाई किया। कुल 10 मामले आए थे। इसमें से छह मामले को मौके पर निस्तारित करते हुए डीएम व एसपी ने अवशेष 4 मामलों में पुलिस व राजस्व की टीम गठित कर निस्तारण का निर्देश दिया। डीएम ने प्रभारी निरीक्षक सुनील राय से कहा आपका नवसृजित थाना है। इसलिए प्रयास करें कि यहां के लोगों को लाभ महसूस हो।

डीएम व एसपी ने भिटौली थाना का निरीक्षण कियासमाधान दिवस में पहुंचे डीएम सत्येन्द्र कुमार व एसपी डॉ. कौस्तुभ ने थाना परिसर में मेस, निर्माणाधीन आरक्षी बैरक, मालखाना, शौचालय, कार्यालय के अभिलेखों व सीसीटीएनएस कक्ष आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद डीएम व एसपी आगामी चुनाव गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन के मद्देनजर परतावल ब्लॉक पर बूथों की चेकिंग किया। एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने सदर कोतवाली में जनता की समस्याओं की सुनवाई किया।मौके पर कोतवाल रवि कुमार राय मौजूद रहे।

कोल्हुई के एसओ महेंद्र यादव के नेतृत्व में समाधान दिवस में सात मामले अए। इसमें से चार का निस्तारण किया गया।

तीन मामले में दो का निस्तारण पुरन्दरपुर में आयोजित समाधान दिवस में तीन ने अपनी शिकायत का दर्ज कराए। इसमें से दो का निस्तारण कर दिया गया। एक मामले के निस्तारण के लिए टीम बना कर मौके पर भेजी गई।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?