Reported by: Yashwant Maurya
Edited by: Adrash Tripathi
Updated: 26 November, 2024 (Tuesday, 11:21am)IST
गोरखपुर: शहर में बढ़ रहे बिजली की खपत को देखते हुए बिजली निगम ने सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। निगम के इस फैसले से आने वाली गर्मी में करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी। इसके तहत निगम ने बिजनेस प्लान 2025-26 का डीपीआर तैयार करते हुए प्रस्ताव पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को भेजा है। इसमें सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाने से लेकर शहरी क्षेत्र में तार बदले जाएंगे। इस पर करीब 42.31 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं की संख्या दो लाख तीस हजार से अधिक है। शहरी क्षेत्र में नए-नए गांव भी अब जोड़ दिए गए हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी वजह से गोलघर, शाहपुर, राप्ती नगर, मोहद्दीपुर आदि सब स्टेशन ओवरलोड चल रहे हैं। इस कारण गर्मी में बार-बार बिजली कटौती का सिलसिला चलता रहा है। अभियंताओं का मानना है कि शहर में बड़ी-बड़ी कंपनियों के शोरूम, मॉल, फ्लैट आदि तेजी से बढ़ रहे हैं। बिजली की डिमांड बहुत ज्यादा हो रही है। भविष्य में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नए काम कराने जरूरी हो गए हैं।
कार्यो का विवरण (धनराशि रूपये लाख में):-
सबस्टेशनों की क्षमता वृद्धि- 250.00
लाइन निर्माण का कार्य – 1240.00
लाइन का निर्माण, विभक्तीकरण- 297.00
जर्जर तार, केबल और पोल बदलना- 467.13
ट्रांसफार्मरों की स्थापना- 875.10
ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि-31.50
अतिरिक्त एलटी सर्किट स्थापना-529.75
जर्जर एबी केबल, एबी केबल की क्षमता वृद्धि, एबी केबल बदलने का काम – 208.27
क्षतिग्रस्त एलटी अंडरग्राउंड केबलों को बदलना-85.00
जर्जर पोल बदलना व लॉग स्पैन में स्थापना- 91.80
बांस-बल्ली सुदृढ़ीकरण- 155.50
कुल योग 4231.05 लाख रुपये।
लोकेंद्र बहादुर सिंह, अधीक्षण अभियंता, शहरी ने बताया कि, शहर में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत 41.31 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री का शहर होने की वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियां भी आ रही है। ऐसे में मकानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। साथ ही व्यापार में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसे देखते हुए यह प्लान तैयार किया गया है।