वीरेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट महाराजगंज
आनन्दनगर (आज)। बुधवार को यातायात व्यवस्था को दुरूस्त और सुरक्षित रखने को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र व कोतवाल फरेंदा सत्येन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में परमेश्वर सिंह मेमोरियल पीजी कॉलेज मथुरा नगर आनन्दनगर के स्नातक के छात्र-छात्राओं ने यातायात नियमों का पालन करने करवाने को लेकर रैली निकाल कर सुरक्षा व्यवस्था का एहसास करवाया और अपने तख्तियों पर लिखे स्लोगन के जरिए नारा दिया कि—सडक सुरक्षा जीवन रक्षा–इस नारे के जरिए यातायात नियमों का पाठ लोगों को पढ़ाया और यातायात सप्ताह मनाया। इस दौरान फरेंदा कोतवाली के नायब दरोगा व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
