सड़क दुर्घटना में सब-इंस्पेक्टर की मौत, पुलिस महकमे में शोक 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 1 April, 2025 (Tuesday, 5:56pm)IST

महराजगंज: जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस विभाग ने अपने एक जांबाज अफसर को खो दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मन सेल के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद गौड़ की तेज रफ्तार ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने घायल अधिकारी को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मूल रूप से देवरिया जिले के अहिरौली बघेल बनकटा निवासी सुरेश प्रसाद गौड़ रोज की तरह मंगलवार सुबह पुलिस लाइन से अपने कार्यालय की ओर जा रहे थे। जब वे सिंचाई कार्यालय के पास पहुंचे, तभी एक ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली की गति तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह दर्दनाक हादसा हो गया।

घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

सब-इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद गौड़ की मौत से पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।

यह हादसा एक बार फिर यह साबित करता है कि सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना कितना घातक हो सकता है। पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसके बावजूद ऐसे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

पुलिस ने आम नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?