Reported by : Rishikesh Patel
Edited by: Adrash Tripathi
निचलौल (महराजगंज): स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवा मार्ग स्थित अमहवा के पास सोमवार को बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। जिन्हें लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया। जहां एक घायल की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अमहवा के पास आज बाइक सवार दो युवक रामलाल (47) और शिव नारायण सहानी (23) निवासी रेहरा नेपाल राष्ट्र घायल हो गए। लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक रामलाल की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही हादसे के बाद सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे घायलों के परिजनों में कोहराम मचा रहा।