संविधान निर्माता डा० भीमराव अंबेडकर जयंती पर डीएम व एसपी ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 14 April, 2025 (Monday, 7:02pm)IST

महराजगंज: 14 अप्रैल 2025, संविधान निर्माता डा0बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर आज अंबेडकर पार्क में विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष डा. पुष्पलता मंगल द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया। 

सभी लोगों ने माल्यार्पण के उपरांत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को स्मरण करते हुए उनके द्वारा वंचितों–शोषितों और अन्य कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए गए उनके प्रयासों पर चर्चा की।

इस अवसर पर भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सदर एस.डी.एम. रमेश कुमार, निर्मेष मंगल, पूर्व नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, सभासद व अन्य कर्मचारीगणो द्वारा भी माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया।

आज डॉ. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी कार्यालयों में बाबा साहेब डा भीमराव की मूर्ति व फोटो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया तथा संविधान भावना के अनुरूप नागरिक दायित्वों के निर्वहन एंव गरीब व्यक्तियों के उत्थान में सरकारी नीतियों व प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने की शपथ ली गई।

जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में भी डॉ. अंबेडकर की जयंती पर विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों, गोष्ठियों, वाद–विवाद प्रतियोगिताओं, प्रभात फेरी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?