संभागीय प्राविधिक निरीक्षक की जांच में रोडवेज की तीन बसों की फिटनेस फेल 

20 रोडवेज बसों की जांच में तीन बसों का फिटनेस फेल 

Reported by: Adrash Tripathi 

Edited by: Amit Yadav 

Updated: 6 October 2024, (Sunday 8:40pm)IST

महराजगंज: यदि आप रोडवेज से यात्रा कर रहे हैं, तो सावधानी से करिए। इनमें से कई रोडवेज बसें अनफिट हैं। संभागीय प्राविधिक निरीक्षक आरडी प्रसाद ने रोडवेज बसों की जांच की तो 20 बसों में तीन बसें अनफिट मिलीं। इस पर इन बसों को तत्काल ठीक कराने को एआरएम को कहा। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत संभागीय प्राविधिक निरीक्षक आरडी प्रसाद वर्मा ने दोपहर रोडवेज बस स्टेशन पहुंचे। यहां 20 बसों के फिटनेस की जांच की। जांच में तीन बसें अनफिट मिलीं। उन्होंने एआरएम से कहा कि इन बसों का संचालन तत्काल रुकवा दें। फिटनेस के बाद ही बसों को चलवाएं।

एआरएम सर्वजीत वर्मा ने बताया कि अनफिट बसों की कमियों का दूर करके ही संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने राजकीय चिकित्सालयों में व्यावसायिक वाहन चालकों के चिकित्सा जांच कराई।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

विज्ञप्ति: आगामी 26 जनवरी 2026 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्म श्री की उपाधियाँ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिये दिया जाना प्रस्तावित है, कृतित्व की दो प्रतियां जिलास्तरीय कार्यालय में प्रेषित करें 

× How can I help you?