Reported by Amit Yadav
Edited by: Adrash Tripathi
सिन्दुरिया/(महराजगंज): सिंदुरिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के टोला मोतीपुर में शनिवार को एक युवक ने पत्नी के साथ मिलकर मां की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपित युवक और उसकी पत्नी को हिरासत में भी ले लिया है।
हरिहरपुर गांव के टोला मोतीपुर निवासी स्व. रामकिशुन के दो पुत्र राजकुमार उर्फ़ घूरे उम्र करीब 40 वर्ष व राहुल हैं। दोनों भाई शादीशुदा हैं। राजकुमार अपनी पत्नी राजेश्वरी के साथ अलग रहता है। राजकुमार को शक था कि उसकी मां श्यामदेई कहीं पूरी संपत्ति छोटे भाई को न लिख दे। बताया जा रहा है कि, आपसी कहासुनी में मां श्यामदेई ने अपने बड़े बेटे राजकुमार को अपनी संपत्ति से बेदखल करने की धमकी दी थी। इसे लेकर आए दिन विवाद होता रहता था।
बताया जा रहा है कि,शनिवार को दोपहर में भी संपत्ति को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान राजकुमार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां श्यामदेई का मोतीपुर नहर फाटक के पास जहां वह बकरी चरा रही थी धारदार हथियार से गला रेत दिया। मां की हत्या के बाद राजकुमार पत्नी के साथ वहां से नहर पार करके भाग गया। घटना की सूचना पाकर सिंदुरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनास्थल पर पहंची सीओ सदर आभा सिंह
दर्दनाक घटने से इलाके में सनसनी मच गया। इधर सिंदुरिया पुलिस आरोपी की तालाश कर रही थी। आरोपी कोतवाली सदर पहुंचकर अपने पत्नी के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। कोतवाली पहुंचकर बोला कि, मैं अपनी मां का हत्या करके आया हूं। आरोपी अपने साथ घटना में प्रयोग किए गए लहुलुहान बकुआ को साथ लेकर पहंचा। पहले तो कोतवाली पुलिस को विश्वास नहीं हुआ पर सिन्दुरिया पुलिस से घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने कोतवाल सदर के संज्ञान में आरोपित को अपने हिरासत में ले लिया।
घटनास्थल पर पहंची सीओ सदर ने घटना की जांच की तथा मौके पर रहे राहगीरों तथा चश्मदीद गवाहों से ब्यान भी लिया।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की राजकुमार व उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि, महिला श्यामदेई के छोटे पुत्र राहुल की तहरीर पर हत्यारोपित राजकुमार व उसकी पत्नी राजेश्वरी के खिलाफ हत्या की धारा 103 (1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। तथा आरोपित को पुलिस अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।