आदर्श त्रिपाठी की रिपोर्ट
महराजगंज भिटौलीः भिटौली थाना क्षेत्र के जमुनिया की संतीरा देवी का शव बीती रात कमरे में फंदे से लटकता मिला। उसकी शादी छह साल पहले सुनील के साथ हुई थी। पति लुधियाना से सोमवार की दोपहर घर आया था। रात में पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। मृतका की मां भानमती ने भिटौली थाने पर तहरीर देकर देकर पति सुनील, ससुर रामदुलारे, सास आफती और उसके दो दोस्तों मनू व छोटू निवासी सिधावें थाना रामकोला पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर जान लेने का आरोप लगाया है।