संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका



गोरखपुर/ गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिघरा में एक व्यक्ति का शव मिला है। शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान तिघरा निवासी शिवधर पुत्र मतिबर प्रसाद के रूप में किये। जिससे मौके पर परिजन भी पहुच गए। वही परिजनों ने इसकी सूचसन डायल 112 पर तत्काल दिया गया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया।

प्राप्त सूचना के अनुसार नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नंबर 5 वीर बहादुर नगर (तिघरा) के शिवधर प्रसाद लगभग 60 वर्ष का शव खेत में बने मकान के पास रखे भूसे पर पड़ा मिला। मृतक के चेहरे पर चोट का निशान और आसपास खून के छींटे दिखाई दे रहे थे।

Ad 4
मृतक के दोनों पुत्रों ने बताया कि हमारी मां की मृत्यु हो चुकी है। और पिताजी खेत में बने मकान पर रहते थे। और रात को खाना घर से खाकर खेत में बने मकान पर सोने चले जाते है। पिछली रात खाना खाकर खेत में सोने चले गए। और यह घटना घटित हो गई। वही सूचना मिलने पर सीओ कैंपियरगंज, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड पहुंच कर विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दिया है।

सीओ कैंपियरगंज रत्नेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगी। मौके पर थानाध्यक्ष पीपीगंज आशीष कुमार सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।

advertisement

क्रिकेट लाइव स्कोर

राशिफल

यह भी पढ़ें

× How can I help you?